धन आज हमारे जीवन यापन के लिए अति मह्त्वपूर्ण है ! धन की कमी एक ऐसी समस्या है जिससे हम सभी का सामना होता रहता हैं ! धन की सहायता से हम अपने जीवन में कई प्रकार की सुख सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं !
अपने जीवन का बिना परेशानी और खुशियों के साथ जीने के लिए हम सभी को धन की जरूरत पड़ती हैं ! वास्तु में मनी के लिए टिप्स बताये गए है जिनका प्रयोग कर हम अपने जीवन में सुखों का अनुभव कर सकते हैं !
आज 2020 में धन प्राप्ति कैसे करे यह भी प्रमुख प्रश्न हैं ?
जिसका उत्तर हम आगे देंगे जो इस प्रकार से हैं :
धन की कमी का कारण :
पैसा कामना आज हर कोई चाहता है और हम सभी इसके लिए अपनी ओर से भरपूर प्रयास भी करते है परन्तु आपने देखा होगा भरपूर प्रयास करने पर भी हम सब उतना ही धन कमा पाते है जिससे बस हमारी जरूरते ही पूरी हो पाती है इसके अलावा भौतिक सुखों को प्राप्त करना बस हमारी कामना बनकर रह जाती हैं !
धन की समस्या हमारे जीवन में क्यों रहती हैं ?
ये वह प्रश्न है जोकि हम सभी के मन में कभी न कभी आता ही हैं ! और इसका जो मुख्य कारण है वे है
"घर का वास्तु"!
अतः ये देखना अति आवश्यक है की जिस घर में हम रहते है क्या वह वास्तु अनुसार है! यदि आप ऐसे घर में रहते है जो घर वास्तु अनुसार बना हैं , वहाँ पर आपको धन सम्बंधित समस्याएँ नहीं होती हैं !
धन के लिए वास्तु टिप्स ( Money Ke Liye Vastu tips ):
यहाँ हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहें हैं जिनके कारण हमें अपने जीवन में धन की कमी का सामना करना पड़ता हैं , दिये गए टिप्स को अपनाकर आप अपने जीवन में धन और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं :
- धन के लिए सबसे मह्त्वपूर्ण है की आप जिस घर में रहते है, वह वास्तु अनुकूल होना चाहिये !
- घर का मुख्य द्वार उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए !
- घर की फेसिंग पूर्व या उत्तर दिशा (North or East Facing Home) की तरफ होनी चाहिए!
- घर के मुख्य द्वार के सामने बिजली का खंबा नहीं होना चाहिए !
- घर के सामने पीपल का पेड़ होना घर में धन सम्बंधित समस्या पैदा करता हैं !
- घर में पूजा रूम की स्तिथि सही होना अति आवश्यक होता हैं ! अतः पूजा रूम उत्तर-पूर्व दिशा में ही होना चाहिए!
- पूजा घर में टूटी मूर्ति नहीं होनी चाहिए!
- घर के उत्तर-पूर्व दिशा में सीढिया नहीं होनी चाहिए!
- घर के उत्तर-पूर्व दिशा में शौचालय बनाना घर में आने वाले धन को नष्ट कर देता हैं ! अतः घर में टॉयलेट ध्यान से बनाना चाहिए!
- घर में यदि उत्तर-पूर्व दिशा में स्टोर-रूम बना होता है तो यह भी "धन प्राप्ति में बाधा" ( Dhan prapti me badha) उत्त्पन्न करता हैं !
- यदि उत्तर-पूर्व दिशा में कोई भी अग्नि का कार्य किया जाता है तो वे भी "धन की कमी का मुख्य कारण" होता हैं !
- घर में उत्तर या पूर्व की दीवार पर घड़ी लगाना अति उत्तम होता हैं !
- घर में पैसे उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखने चाहिए इससे घर में धन की कमी नहीं होती !
- उत्तर की दीवार पर भागते घोड़े कि तस्वीर लगाना अति लाभदायक होता है परन्तु इसे किसी विशेषज्ञ की सलाह के बाद ही लगाये !
- मंदिर में कुबेर जी की मूर्ति अवश्य रखनी चाहिए !
- घर के मुख्य द्वार पर कोई भी भगवान की नहीं लगानी चाहिए!
- घर के उत्तर-पूर्व में हमेशा उजाला रखना भी धनि की कमी को दूर करता हैं !
- घर के सेंटर यानि ब्रह्मस्थान में मंदिर बनाना या तुलसी का पौधा रखना चाइये!
- ड्राइंग रूम के पूर्व दिशा में पानी रखना अति उत्तम माना गया हैं !
- उत्तर-पूर्व दिशा में फिश - एक्वेरियम रखना अति लाभदायक होता है!
- आप जो भी धन के सम्बन्ध में चाहते है उसे नारंगी रंग के पेपर पर लिखें और अपने तकिये के नीचे रखने से आपको धन की कमी कभी नहीं होती हैं !
उपरोक्त Article में धन की समस्या के कारण (Dhan ki Kami ke Karan) व मनी प्राप्ति के लिए जरुरी उपाय (Money Prapti ke liye Upaye) बताये गए है जिनकी सहायता से आप अपने जीवन से धन की कमी को समाप्त कर सकते हैं !
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any Spam link in the comment box.