Vastu Tips to Enhance Positive Energy in House में आप ऐसे Vastu Tips के बारे में जानेंगे जिनका उपयोग आप अपने घर में कर , अपने घर की Positive Energy को बढ़ा सकते हैं !
यदि आपने भी वास्तुशास्त्र के बारे में अपने दोस्तों व पड़ोसियों से सुना हैं !
और आप भी Vastu के उपायों को अपनाकर अपने घर की ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैं !
तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं !
आप इस लेख के आखिर तक बने रहिए , आखिर में हम कुछ ऐसे उपाय जानेंगे जो आपके घर की ऊर्जा में मह्त्वपूर्ण स्थान रखते है, परन्तु हम सभी उसका ध्यान नहीं देते!
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Navigation (आगे लेख में जाने):
Vastu हमारे भारत में प्राचीन काल से उपयोग में लाया जा रहा हैं !
Vastu हमारे घर कि ऊर्जा पर बहुत अधिक प्रभाव डालता हैं , या तो यह Positive energy को बढ़ाता है!
नहीं तो वास्तु दोष होने के कारण घर में Negative Energy देखने को मिलती है!
यदि आपके मन में ये question उठता है, की वास्तु किस प्रकार घर की ऊर्जा में अपना योगदान देता है!
तो आगे लेख में हम इसी बारे में विस्तार से बात करेंगे!
वास्तुशास्त्र में Toilet Vastu के अनुसार North -West को Toilet बनाने की सबसे अच्छी दिशा बताया गया हैं !
वास्तु के अनुसार कुछ चीजे हैं जिनकी direction सही होनी चाहिए! उनके बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे !
Best Vastu Guide for Study Room पढ़ें!
यदि आपने भी वास्तुशास्त्र के बारे में अपने दोस्तों व पड़ोसियों से सुना हैं !
और आप भी Vastu के उपायों को अपनाकर अपने घर की ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैं !
तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं !
आप इस लेख के आखिर तक बने रहिए , आखिर में हम कुछ ऐसे उपाय जानेंगे जो आपके घर की ऊर्जा में मह्त्वपूर्ण स्थान रखते है, परन्तु हम सभी उसका ध्यान नहीं देते!
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Navigation (आगे लेख में जाने):
- वास्तु क्या होता है?
- वास्तु और ऊर्जा में सम्बन्ध?
- Vastu के अनुसार चीजों की Direction .
- Vastu Tips to Enhance Positive Energy in House.
- Special Vastu Tips.
- Conclusion (निष्कर्ष ).
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
वास्तु क्या होता है:
Vastu हमारे भारत में प्राचीन काल से उपयोग में लाया जा रहा हैं !
आज के इस आधुनिक युग में वास्तुशास्त्र की परिभाषा में कई अंतर आ गये है!
पहले वास्तु का उपयोग किसी भी ईमारत के निर्माण में ही होता था!
परन्तु आज पहले से बने इमारतों में यदि कोई वास्तु दोष होता है, तो भी उसका उपाय बिना किसी तोड़फोड़ के संभव हैं !
"वास्तु भवन निर्माण की प्राचीन कला है जो आज भी इस्तेमाल की जाती हैं !"
जिसने आज विज्ञानं का रूप ले लिया हैं !
वास्तु में कुछ नियम दिए है जोकि पञ्च तत्व, वास्तु पुरूष और 4 - दिशाओ पर आधारित हैं !
जिनके प्रयोग से हम किसी भी घर को वास्तु अनुकूल बना सकते हैं !
वास्तु और ऊर्जा में सम्बन्ध:
Vastu हमारे घर कि ऊर्जा पर बहुत अधिक प्रभाव डालता हैं , या तो यह Positive energy को बढ़ाता है!
नहीं तो वास्तु दोष होने के कारण घर में Negative Energy देखने को मिलती है!
यदि आपके मन में ये question उठता है, की वास्तु किस प्रकार घर की ऊर्जा में अपना योगदान देता है!
तो आगे लेख में हम इसी बारे में विस्तार से बात करेंगे!
1. Toilet के गलत Direction में होने से प्रभाव:
वास्तुशास्त्र में Toilet Vastu के अनुसार North -West को Toilet बनाने की सबसे अच्छी दिशा बताया गया हैं !
यदि किसी घर में टॉयलेट सम्बंधित वास्तु दोष पाया जाता है!
तो वहाँ बहुत ज्यादा negative ऊर्जा का प्रवाह होता हैं !
2. Stairs गलत दिशा में होने का प्रभाव:
Vastu Tips for Stairs में हमने सीढ़ियों के लिए वास्तु द्वारा बताये नियम विस्तार में समझाए हैं !
जिनके अनुसार सीढ़ियों को सही दिशा में बनाना चाहिए!
यदि घर में सीढिया सही दिशा में ना बनी हो तो वह भी Negative ऊर्जा का एक कारण बनती है!
3. ब्रह्मस्थान से नकारात्मक ऊर्जा:
घर का ब्रह्मस्थान किसी भी घर के लिए बहुत आवश्यक होता हैं !
और ये घर की ऊर्जा में बहुत अधिक महत्व रखता है!
यदि किसी घर में ब्रह्मस्थान में कोई टॉयलेट, बीम या पिलर इत्यादि बना होता हैं !
तो वहाँ बहुत अधिक मात्रा में नकारात्मक ऊर्जा देखने के लिए मिलती है!
उपरोक्त उदाहरण इस प्रकार से दिए गए है, जोकि मुख्य स्त्रोत्र होते हैं !
इसके अतिरिक्त कई दोष जो घर में नकारत्मक ऊर्जा का प्रवाह करते हैं ! उनका हम आगे वर्णन करेंगे!
Vastu के अनुसार चीजों की Direction:
वास्तु के अनुसार कुछ चीजे हैं जिनकी direction सही होनी चाहिए! उनके बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे !
साथ ही हम यहाँ वास्तुशास्त्र के अनुसार इनके First Option की ही बात करेंगे!
- घर की facing- North, East और South.
- Main door की दिशा- North, East और South.
- सीढ़ियों की दिशा- northwest zone.
- Kitchen - Southeast zone.
- Mandir - North -Eastside.
- बैडरूम - South -West
- Toilets - नार्थ-वेस्ट साइड!
ये प्रमुख चीजे है जो एक घर में यदि सही बनी हो तो वह उस घर की ऊर्जा को Positive बनाए रखती है!
Best Vastu Guide for Study Room पढ़ें!
Vastu Tips to Enhance Positive Energy in House:
वास्तुशास्त्र में दिशा व ऊर्जा के बीच बहुत महत्वपूर्ण सम्बन्ध है, जिसके बारे में हम पहले ही समझा चुके है!
आगे हम कुछ ऐसे Tips के बारे में जानेंगे , जिनके द्वारा आप अपने घर में Positive energy को Enhance कर सकते है!
- घर के मुख्य द्वार के सामने किसी भी प्रकार का Obstacle नहीं होना चाहिए, इससे घर के अंदर Positive Energy नहीं आ पाती है!
- मुख्य द्वार पर Swastik जरूर लगाएं, इससे घर में सकारत्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है!
- Evil Eye घर के मुख्य द्वार पर लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता !
- Stairs Vastu में दिए गए Direction के हिसाब से ही सीढ़ियों को बनाना चाहिए!
- सीढ़ियों की गिनती हमेशा Even Numbers में ही होनी चाहिए!
- Kitchen Vastu के अनुसार किचन को Toilet से अलग बनाना चाहिए!
- टॉयलेट व किचन की दीवारें अलग होनी चाहिए!
- यदि किचन व टॉयलेट आमने सामने बने हो तो उनमे से एक की दिशा बदल देनी चाहिए!
- रसोईघर के अंदर खाना बनाते समय मुख East की ओर रखना चाहिए!
- वास्तु के अनुसार पूजा रूम बनाना चाहिए!
- पूजा रूम किसी भी beam के अंदर नहीं होना चाहिए!
- लाल रंग का प्रयोग पूजा रूम में positive energy को बढ़ाता है!
- ब्रह्मस्थान को हमेशा खाली रखना चाहिए!
- बैडरूम में सोते समय सिर South में होना चाहिए!
- घर के North -East में पानी का टैंक रखना , घर के लिए अति लाभकारी होता है!
- South direction में घर की दीवार ऊँची होनी चाहिए!
- बिजली का मीटर हमेशा South -East में लगाए!
- Locker को हमेशा ईशान कोण में रखना चाहिए!
- कुबेर जी की प्रतिमा Locker के अंदर होना एक अच्छा संकेत होता है!
- मुख्य द्वार पर Natural Plant लगाना , Positive energy को बढ़ाता है!
Special Vastu Tips by Mr. Robin Goswami :
- Locker के अंदर एक Mirror लगाएं, जिसमे आपकी धनराशी दिखायी दे!
- मुख्यद्वार पर तुलसी का पौधा रखें!
- घर के ईशान कोण में 7 - दिनों तक Orange Candle जलाये!
- Balcony में एक Tortoise रखें!
- घर के backside में तुलसा जी रखना चाहिए!
Conclusion (निष्कर्ष ):
उपरोक्त लेख को पढ़ने के बाद आप वास्तु और ऊर्जा के बीच सम्बन्ध के बारे में जान गए होंगे!
वास्तुशास्त्र और ऊर्जा एक दूसरे के ही रूप हैं !
उसी को ध्यान में रखकर हमने कुछ Vaastu Tips बताये है! जोकि घर की ऊर्जा को बढ़ाते है!
हम आशा करते है, की उपरोक्त लेख में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी!
इसे आगे जरूर share करें !
आपके समय के लिए धन्यवाद!
Related Articles पढ़ें :
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any Spam link in the comment box.